#हादसा

January 10, 2025

हिमाचल में कार, जीप और निजी बस एक दूसरे से टकराई- यहां जानें पूरा मामला

सोलन में कार, जीप और निजी बस एक दूसरे से टकराई है

शेयर करें:

solan accident

 

सोलन।  हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में दो हादसे सामने आए है। यहां चंडीगढ़-शिमला NH-5 पर शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिनमें दोनों दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल होने वाले व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया गया।

सलोगड़ा में कार-जीप टक्कर, गंभीर घायल

पहला हादसा सलोगड़ा के समीप हुआ, जहां एक कार और जीप के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद NH-5 पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस दिन होगी थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली, जानें पूरी डिटेल

फोरलेन पर बढ़ रहे हादसे

ध्यान देने योग्य है कि सलोगड़ा के आसपास इस प्रकार की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। यहां फोरलेन होने के बावजूद एकतरफा ट्रैफिक खुला होता है, जिससे अक्सर वाहन चालक दुविधा में रहते हैं और हादसों की संभावना बढ़ जाती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ऋषि धवन ने क्रिकेट से लिया सन्यास, लिखा बेहद ही भावुक संदेश

वाकनाघाट में बस और गाड़ी की टक्कर, नुकसान हुआ

वहीं, वाकनाघाट में शुक्रवार सुबह एक निजी बस और पंजाब नंबर की गाड़ी के बीच टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी और बस को गंभीर नुकसान हुआ। यह हादसा तब हुआ जब निजी बस शिमला से सोलन की ओर आ रही थी और सामने से पंजाब नंबर की गाड़ी आई। घटना के बाद सड़क पर करीब आधे घंटे तक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कंडाघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख