#हादसा
January 6, 2026
हिमाचल PWD की लापरवाही से खाई में गिरी गाड़ी- महिलाओं समेत एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार
दो महिलाओं की हालत नाजुक- अन्य चार लोग भी अस्पताल में भर्ती
शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़कों के खस्ताहाल आए दिन सड़क हादसों को न्यौता दे रहे हैं। ताजा मामला हमीरपुर जिले से सामने आया है- जहां पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण एक गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई है।
हमरीपुर जिले के बड़सर उपमंडल में एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में महिलाओं समेत एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे। गाड़ी के खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। सभी लोग क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंस गए थे।
हादसे में गाड़ी सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में से दो महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। सभी घायलों का इलाज हमरीपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
आपको बता दें कि ये हादसा बीती देर रात को बिझड़ी-धंगोटा सड़क मार्ग पर भरथडी मंदिर के पास पेश आया है। हादसे के वक्त एक परिवार के 6 लोग गाड़ी में सवार होकर मथोल से सोहारी अपने घर जा रहे थे।
इसी दौरान राजा भरथडी मंदिर के पास अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालकर आनन-फानन में CHC बिझड़ी पहुंचाया।
जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, हादसे में घायल हुई दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है- जिनकी पहचना पूनम और अर्चना के ूरप में हुई है। जबकि, बाकी चारों घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
उधर, हादसे को लेकर लोगों का कहना है कि हादसा चेतावनी संकेतों की कमी के कारण पेश आया है। लोक निर्माण विभाग ने स्पीड ब्रेकर लगा दिए हैं- लेकिन उसे पेंट नहीं किया है और ना ही कोई चेतावनी संकेत लगाया है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP लालमन शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा चेतावनी संकेतों की कमी के कारण पेश आया है। घायलों की हालत स्थिर होने के बाद उनके बयान कलमबद्ध किए जाएंगे। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।