#हादसा

August 15, 2025

हिमाचल: बंदरों की रखवाली के लिए खेत गई मां-बेटी नाले में बही- आधे KM दूर मिली देह

अचानक आई बाढ़ बनी मौत का कारण

शेयर करें:

mother daughter drowned

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की दरभोग पंचायत में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पराड़ी नाले में आई अचानक बाढ़ की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 46 वर्षीय लीलावती पत्नी पवन कुमार और उनकी 16 वर्षीय बेटी शीतल के रूप में हुई है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।

अचानक आई बाढ़ बनी मौत का कारण

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर अचानक मौसम बिगड़ गया और पहाड़ों से आए तेज पानी का बहाव पराड़ी नाले में उतर आया। इसी दौरान लीलावती और शीतल वहां मौजूद थीं और बाढ़ के तेज बहाव में बह गईं। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों को नहीं बचाया जा सका।

यह भी पढ़ें : मणिमहेश से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार नदी में समाई- 3 लापता, रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम

IGMC में भी नहीं बच सकी जिंदगी

स्थानीय लोगों ने दोनों को बाढ़ से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पहले उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

गांव में शोक, प्रशासन ने जताया दुख

हादसे के बाद पंचायत और स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। अधिकारियों का कहना है कि बरसात के मौसम में नालों और नदी किनारे जाने से बचना चाहिए क्योंकि अचानक पानी का स्तर बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें : आज सरकाघाट से CM सुक्खू कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं – बेरोजगारों की भी टिकी निगाहें

लोगों से अपील

इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि पहाड़ी इलाकों में मौसम कभी भी विकराल रूप ले सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान और उसके तुरंत बाद नालों, खड्डों और नदी किनारे जाने से परहेज करें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख