#हादसा

January 13, 2025

हिमाचल : तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, मां-बाप ने खोया इकलौता बेटा

टक्कर मारने के बाद फरार पिकअप चालक

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। कुनिहार-शिमला सड़क पर बालगघाटी के पास सड़क हादसे में एक 21 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। लोहड़ी के पर्व की खुशियां मातम में बदल गई हैं। पूरे गांव में शोक की लहर है।

परिवार ने खोया इकलौता बेटा

बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार सदमे में हैं। लाडले बेटे की मौत के बाद से मां बेसुध हो गई है। आस-पड़ोस के लोग और रिश्तेदार इस दुख की घड़ी में परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। आज लोहड़ी के त्योहार पर माता-पिता ने अपने लाडले बेटे को अंतिम विदाई दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी नौकरी पाने का मौका, एक क्लिक में यहां जानें पूरी डिटेल

पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, बकेसु गांव का रहने वाला कुनाल कल अपनी स्कूटी पर सवार होकर कुनिहार से शिमला की ओर जा रहा था। इस दौरान बालगघाटी के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में कुनाल स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदियक स्वास्थ्य केंद्र सायरी ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ना चलेगा टीवी, रेडियो.. ना बजेगा मोबाइल.. 42 दिन देव नियमों में बंधे कई गांव

परिवार में मची चीख-पुकार

इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही हादसे के बारे में परिजनों को भी सूचित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

लापरवाही ने ली युवक जान

शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि यह हादसा पिकअप वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। इस हादसे में एक परिवार ने अपना इकलौता बेटा खो दिया है। हादसे के पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोहड़ी पर छिन गई खुशियां, घर से एक साथ उठेगी दादी-पोती की अर्थी

मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम स्थानीय लोगों से भी पूछताछ रही है ताकि पिकअप चालक के बारे में जल्द से जल्द पता चल सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख