#विविध

August 25, 2025

गजब हिमाचल! घर पर आराम कर रहा था व्यक्ति, गैराज में खड़ी थी कार- फिर भी कट गया टोल

व्यक्ति को फोन पर आया पैसे कटने का मैसेज, उड़े होश

शेयर करें:

Sanora Toll

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के साथ एक ऐसी घटना घटित हुई है, जिसने न केवल उसे हैरान कर दिया, बल्कि सरकार की ऑनलाइन चालान प्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।

गैरेज में खड़ी गाड़ी का कटा टोल

मामले में गैरेज में खड़ी गाड़ी का टोल बैरियर पर टोल काटा गया है। इससे भी हैरानी की बात तो यह है कि व्यक्ति के फास्ट टैग कार्ड से पैसे काट गए हैं। जबकि, गाड़ी गैरेज में बंद पड़ी हुई है। फास्ट टैग की गड़बड़ी के इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बादल फटने से मचा हाहाकार, सवारियों से भरी HRTC बस के सामने गिरे पहाड़ी से पत्थर

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि सोलन निवासी धर्मेंद्र रविवार को अपने घर पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर फास्ट टैग से 70 रुपये कटने का मैसेज आया। जब उन्होंने ध्यान से देखा तो मैसेज में दर्ज हुआ कि उनकी गाड़ी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर सनवारा टोल प्लाजा से गुजरी और वहां टोल काटा गया।

गाड़ी का मालिक हुआ दंग

फोन पर मैसेज देखकर धर्मेंद्र दंग रह गए क्योंकि उनकी गाड़ी तो उसी वक्त गैराज में खड़ी थी और वह खुद घर पर थे। उन्होंने गैराज में जाकर अपनी गाड़ी चेक भी की और पाया कि वह वहीं पर खड़ी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अलर्ट पर कई जिले- स्कूलों में छुट्टियां घोषित

आम जनता से जबरन वसूली

धर्मेंद्र ने टोल कंपनी और उनके सॉफ़्टवेयर पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब गाड़ी गैराज से बाहर ही नहीं निकली तो टोल कैसे काटा गया? यह आम जनता के साथ धांधली और जबरन वसूली है। ऐसे फर्जी कटे पैसे वापस किए जाने चाहिए।

फास्ट टैग में गड़बड़ी

फास्ट टैग के जरिए ऑटोमैटिक टोल कटने की व्यवस्था लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई थी। लेकिन इस तरह की गड़बड़ी लोगों के लिए परेशानी और अविश्वास की वजह बन रही है। धर्मेंद्र ने साफ कहा है कि कंपनी तुरंत उनका काटा हुआ टोल वापस करे और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए सिस्टम को दुरुस्त किया जाए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख