#हादसा

August 15, 2025

हिमाचल में जिपलाइन करते वक्त टूटी रस्सी- उजड़ा महिला का सुहाग, छुट्टियां बिताने आया था कपल

पत्नी ने रोप एक्टिविटी करवाने वालों के खिलाफ शिकायत करवाई दर्ज

शेयर करें:

Rope Activity

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साधुपुल में छुट्टियां बिताने आए एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई। यहां रोप एक्टिविटी के दौरान हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

घूमने आया था परिवार

शिकायतकर्ता और मृतक की पत्नी रिचा शर्मा निवासी लुधियाना के अनुसार, वे अपने परिवार के साथ सैर-सपाटे के लिए साधुपुल पहुंचे थे। पर्यटन स्थल पर एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लेते समय  वो रोप एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल से जम्मू नंबर गाड़ी में जबरन उठा ले गए थे लड़की, पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा

रोप एक्टिविटी करते हादसा

रिचाने बताया कि एक्टिविटी के दौरान सुरक्षा के सभी उपकरण सही तरीके से लगाए जाने की बात कही गई थी, लेकिन बीच में ही रस्सी का हुक अचानक खुल गया। इससे उसके पति गोपाल शर्मा (45) संतुलन खो बैठे और ऊंचाई से सीधा नीचे जमीन पर गिर पड़े।

महिला के पति की मौत

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों और स्टाफ ने तुरंत उन्हें गंभीर हालत में सोलन के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण गोपाल ने दम तोड़ दिया। पति के मौत के महिला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अभी नहीं थमेगी भारी बारिश, लगातार इतने दिन बरसेगी आफत- रहें सतर्क

थाने पहुंची पत्नी

कंडाघाट थाना पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (लापरवाही से मृत्यु) और 106(1) (सुरक्षा मानकों का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब हादसे के समय मौजूद कर्मचारियों, आयोजकों और सुरक्षा इंतजामों की जांच कर रही है।

 

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि साधुपुल में गर्मियों के दौरान एडवेंचर एक्टिविटीज़ के लिए सैकड़ों सैलानी आते हैं, लेकिन हाल के दिनों में सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख