#हादसा

January 13, 2025

हिमाचल: 21 साल के टिप्पर ड्राइवर 50 वर्षीय शख्स को उड़ाया और भाग गया..

शिमला में तेज रफ्तार टिप्पर की टक्कर से राहगीर की मौत, चालक फरार

शेयर करें:

Road accident theyog shimla himachal pradesh

शिमला। सड़क हादसों का मुख्य कारण वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी को माना जाता है। ऐसे सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार टिप्पर ने राहगीर को टक्कर मार दी है।

सड़क पर जा रहा था पैदल

हादसे में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रहने वाले 50 वर्षीय अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के वक्त अरविंद जैश घाटी से छैला की तरफ पैदल जा रहा था।

टक्कर मार कर चालक हुआ फरार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ठियोग क्षेत्र की जैश घाटी से अरविंद छैला की तरफ पैदल जा रहा था। इसी दौरान माउंटेन वैली होटल के पास टिप्पर नंबर एचपी65ए-2892 ने अरविंद को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद 21 वर्षीय टिप्पर चालक रोहित निवासी नेपाल मौके से टिप्पर समेत फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: माथा टेकने हिमाचल आए थे श्रद्धालु: पलट गया टेंपो- नहीं बचे बलकार सिंह

हादसे में अरविंद बुरी तरह से घायल हो गया। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित किया और प्राथिमक इलाज के लिए अरविंद को ठियोग अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मुस्तैदी से किया गिरफ्तार

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी टिप्पर चालक को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मृतक के भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए और 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख