ऊना। हिमाचल प्रदेश का जिला ऊना इन दिनों क्षेत्र में होने वाले हादसों की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है। रविवार के दिन तेल टैंकर में आग लगने से मौत का मामला हो या एक साथ तीन बच्चों के तालाब में डूबने का, ऊना जिले में हादसों के कारण हो रही मौतें चिंता का विषय बनती जा रही हैं। इसी कड़ी में आज ऊना जिला स्थित पुलिस थाना बंगाणा के तहत आते थाना कलां में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा पेश आया।
माथा टेक कर लौट रहे थे, मिली मौत
मिली जानकारी के अनुसार यहां श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटने के चलते यह हादसा पेश आया है। बताया गया है कि पंजाब स्थित नवांशहर के रहने वाले श्रद्धालु टेंपो में बैठकर माथा टेकने के लिए शाहतलाई आए हुए थे। यहां पर विधिवत पूजा पाठ करने के बाद जब कल रात के वक्त ये वापस अपने घर जाने के लिए रवाना हुए तो इनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
यह भी पढ़ें: पहाड़ का दुःख: नवरात्र के पहले दिन खाई में गिरा वाहन: 10 थे सवार- दो ही बचे
गंभीर घायलों को PGI रेफर किया गया
यह हादसा इतना अधिक दर्दनाक था कि एक श्रद्धालु की जान चली गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को पहले तो इलाज के ऊना स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में ले जाया गया था। मगर वहां से दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगामी इलाज के लिए चंड़ीगढ़ स्थित PGI ले जाया गया है।
ये रही मृतक की पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स का नाम बलकार सिंह बताया गया है, जो कि मूलरूप से पंजाब स्थित नवांशहर का रहने वाला था। वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। मृतक शख्स का आज पोस्टमोर्टम करवाने के बाद उसके शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा। बहरहाल, पुलिस अभी इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार यह हादसा कैसे पेश आया।