#हादसा
September 3, 2025
हिमाचल ब्रेकिंग : चलती बस पर गिरे पत्थर, 2 महिलाओं ने तोड़ा दम- 15 पहुंचे अस्पताल
बस की हालत देख सहमे लोग, मची चीख-पुकार
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने पहाड़ों को तबाह कर दिया। भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। कई जगहों पर वाहन पहाड़ी से गिर रही चट्टानों की चपेट में आ रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला राजधानी शिमला से सामने आया है- जहां पर एक निजी बस क्षतिग्रस्त हो गई है।
जानकारी के अनुसार, हादसा आज दोपहर करीब 3 बजे पेश आया है। हादसे के वक्त एक निजी बस रामपुर से शिमला जा रही थी। इसी दौरान नीरथ के आगे काली मिट्टी पुल के पास चलती बस पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गई। चट्टानें बस की छत को चीरते हएए सीट पर आ गिरी।
हादसे के वक्त बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है। जबकि, बस में सवार 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरा मची हुई है।
हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल रामपुर भेजा जा रहा है। साथ ही सभी शवों को भी कब्जे में ले लिया गया है। इस हादसे के बाद लोग काफी सहमे हुए हैं।