#हादसा

June 17, 2025

हिमाचल : जिस बस को चलाकर पाल रहा था परिवार, उसी ने छीने ड्राइवर के प्राण; मची चीख-पुकार

सुबह-सवेरे गहरी खाई में गिर गई बस

शेयर करें:

Mandi Private Bus

मंडी। हिमाचल के मंडी जिले में सुबह-सवेरे पेश आए बस हादसे में अपडेट आया है। इस हादसे में बस के नीचे दबे सभी लोगों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे में एक बस चालक की मौत हो गई है। जबकि, 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसे का शिकार हुई प्राइवेट बस

हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे के बाद लोग काफी सहमे हुए हैं। हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस सांप ने डसा, उसी को लिफाफे में डालकर अस्पताल पहुंचा फौजी; डॉक्टर्स के उड़े होश

बस के नीचे दब गए थे कई लोग

इस हादसे में ड्राइवर समेत कई लोग बस के नीचे दब गए थे। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरु किया। मगर भारी बारिश के कारण पुलिस टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

भारी बारिश के बीच पेश आया हादसा

यह हादसा भारी बारिश के बीच सरकाघाट के पटड़ीघाट में सुबह करीब 8 बजे पेश आया है। यहां पर एक प्राइवेट बस सड़क से नीचे लुढ़क कर 500 फीट गहरी खाई में गिरकर पेड़ में फंसी गई। हादसे के वक्त बस में महिलाओं समेत 25 लोग सवार थे।

बस के नीचे दबे तीन

बताया जा रहा है कि बस जाहू से मंडी की ओर जा रही थी। इसी बीच पटड़ीघाट में बस खाई में गिर गई। हादसे में बस में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी घायलों को क्षतिग्रस्त बस से कड़ी मशक्कत कर निकाल लिया गया। मगर ड्राइवर समेत दो लोग बस के नीचे दब गए थे। घायलों को रिवालसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद नेरचौक अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
 

ड्राइवर की दर्दनाक मौत

हादसे में बस ड्राइवर की मौत हुई है। मृतक की पहचान उसके ड्राइविंग लाइसेंस से हुई है। मृतक की पहचान राजगीर सिंह पुत्र ब्रह्म लाल के रूप में हुई है- जो कि हटवाड़ गांव का रहने वाला था। जबिक, बस के नीचे दबे एक व्यक्ति को जिंदा बाहर निकाला गया है। मगर उसकी टांगें टूट गई हैं। ड्राइवर की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिस बस को चलाकर वो अपना परिवार पाल रहा था- उसी बस के नीचे आने से उसकी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जित कर लौट रहा था परिवार, ड्राइवर को आई नींद की झपकी- खाई में गिरी गाड़ी

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण ड्राइवर की लापरवाही या सड़क की खराब स्थिति माना जा रहा है। प्रशासन द्वारा घायलों को हर संभव मदद दी जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख