#हादसा
August 15, 2025
आजादी के जश्न के बीच गम में डूबा हिमाचल- खाई में पिकअप गिरने से 4 ने तोड़ा दम, 25 घायल
अचानक गाड़ी की हो गई ब्रेक फेल
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कागंड़ा जिले में एक भयानक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पालमपुर के इक्कू मोड़ पर एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई है। इस भयानक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 25 लोग घायल हुए हैं।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मची हुई है। बताया जा रहा है कि पिकअप में कुल 29 लोग सवार थे। फिलहाल, कहा जा रहा है कि हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
आपको बता दें कि रात करीब डेढ़ बजे भरमौर में मणिमहेश यात्रा से लौट रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 3 लोग लापता हैं। लापता श्रद्धालुओं की तलाश के लिए एनडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब डेढ़ बजे पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर दुर्गेठी के धाई देवी मंदिर के पास हुआ। कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 250 मीटर नीचे रावी नदी में जा गिरी। हादसे में 2 श्रद्धालु गाड़ी से बाहर छिटक गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत उपचार के लिए चंबा अस्पताल भेजा गया।