#हादसा
January 15, 2025
हिमाचल: खेत में बेसुध मिला हरियाणा का बुजुर्ग, लौट रहा था घर
सिरमौर: हरियाणा के बुजुर्ग का शव खेत में मिला, पुलिस जांच में जुटी
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नाहन स्थित कौलांवाला भूड क्षेत्र में हरियाणा के एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव खेत में पड़ा मिला है। खेत में शव मिलने के बाद से लोगों में सनसनी फैल गई है।
फिलहाल, मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया है।
बता दें कि कौलांवाला भूड क्षेत्र के साथ हरियाणा की सीमा लगती है। यहां एक खेत का मालिक अपने खेतों से गुजर रहा था। इस दौरान उसने बुजुर्ग को अचेत अवस्था में अपने खेत में पाया। इसके बाद उसने तुरंत इस बारे में स्थानी पंचायत प्रधान को सूचित किया। उन्होंने पुलिस को इस बाबत सूचना दी, फिर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया की बुजुर्ग की मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस टीम द्वारा खेत के मालिक और स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। बताया जा रहा है कि 78 वर्षीय बुजुर्ग पैदल अपने घर हरियाणा की तरफ लौट रहा था। इसी बीच वह यहां खेत में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
मामले की पुष्टि करते हुए कौलांवला भूड पंचायत की प्रधान रितु चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, मौत के असली कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।