शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते ठियोग इलाके से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां बीती रात को एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
इकलौता बेटा था कृष
जान गंवाने वाले युवक की उम्र अभी मात्र 19 साल थी। मृतक की पहचान नारकंडा के नरेल गांव निवासी कृष के रूप में हुई है। मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
यह भी पढ़ें : पड़ोसी के घर में खेलने गई थी मासूम चारवी, दूसरी मंजिल से गिरी नीचे
उसकी मौत की खबर पाकर उसके घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है। कृष के अलावा उसकी एक बहन भी है।
गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो
सामने आई जानकारी के अनुसार यह हादसा फागू के थर्मटी से गदेवग सड़क पर हुआ है। कृष अपनी दुकान के किसी काम से स्कॉर्पियो नंबर एचपी64ए-5500 में गदेवग की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसकी गाड़ी करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
दुकान चलाता था कृष
वहीं, गाड़ी गिरने की आवाज सुनने के बाद जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को गाड़ी से बाहर निकाला और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: रावी नदी में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, नहीं बच पाया चालक
मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत करार दे दिया गया। बताया जा रहा है कि कृष नारकंडा में एक दुकान चलाता था।
सिर पर आई गहरी चोटें
शुरुआती छानबीन में इस बात का पता चला है कि युवक के सिर पर गहरी चोटें आने के कारण उसका काफी ज्यादा खून बह गया था। जिस कारण उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : सरकारी स्कूल में एक साथ बीमार हुए 20 बच्चे, खिलाई थी Iron Pill
हादसे की पुष्टि करते हुए एसएचओ ठियोग धर्मसेन नेगी ने बताया कि मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस हादसे के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है।