#हादसा

January 21, 2025

हिमाचल : ईंटों के भट्ठे पर मजदूरी करता था युवक, खड्ड में डूबा- थम गई सांसें

मजदूर को पड़ते थे मिर्गी के दौरे

शेयर करें:

Kangra Labourer

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नगरोटा सूरियां के गूहण की गज खड्ड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति ईंट के भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था।

खड्ड में डूबने से मौत

बताया जा रहा है व्यक्ति खड्ड के किनारे खड़ा था। इसी दौरान वो चक्कर खाकर खड्ड में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : छुट्टी लेकर घर आया था सैनिक, कमरे में मिली देह; सदमे में परिवार

ईंटों के भट्ठे पर करता था काम

मृतक की बहन अंजू ने बताया कि वो राजस्थान के रहने वाले हैं। मगर उनका परिवार पिछले 15 साल से यहां ईंट के भट्ठे पर मजदूरी का काम कर रहा है। उसका भाई भी परिवार के साथ यहीं काम करता था। अंजू ने बताया कि उसके भाई को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। मृतक की पहचान 32 वर्षीय टिंकी के रूप में हुई है।

खड्ड में गिर गया

अंजू ने बताया कि हमें दोपहर को पता चला कि टिंकी खड्ड में गिर गया है। इसके बाद परिवार आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचा। खड्ड के किनारे खड़ी मजदूर महिला ने बताया कि टिंकी खड्ड में गिर गया। उसने जोर-जोर से आवाज लगाकर वहां खड़े गुहण निवासी अशोक कुमार को मौके पर बुलाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का एक ऐसा मंदिर- जिसके आगे थम जाते हैं हर गाड़ी के पहिये

अशोक मौके पर आया और खड्ड में छलांग लगाकर टिंकी को पानी से बाहर निकाला। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। टिंकी की पानी में डूबने के कारण मौत हो चुकी थी। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

 

मामले की पुष्टि करते हुए एडीशनल SP धर्मचंद वर्मा ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे मे लेकर नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख