#हादसा
August 14, 2025
हिमाचल : कबाड़ उठाने गया व्यक्ति नाले में बहा, अगली सुबह नदी में मिली देह
अचानक बढ़ गया नाले में पानी का बहाव- नहीं मिला संभलने का मौका
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जगह-जगह तबाही मचाई हुई है। कुल्लू जिला के पार्वती घाटी में बीते दिन हुई एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मलाणा नाले में अचानक पानी का बहाव बढ़ने से एक व्यक्ति बह गया।
इस घटना में उसके साथ मौजूद तीन अन्य लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। यह हादसा उस समय हुआ, जब चारों लोग नाले के किनारे कबाड़ इकट्ठा कर रहे थे। तेज धारा के अचानक आने से एक व्यक्ति संतुलन खो बैठा और पानी में बह गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार दोपहर मौसम सामान्य था, लेकिन ऊपरी इलाकों में हुई बारिश के कारण मलाणा नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। कबाड़ बीनने वाले चार लोगों में से तीन ने तुरंत सुरक्षित स्थान पर छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, मगर चौथा व्यक्ति पानी की तेज लहरों में फंस गया।
देखते ही देखते वह गहरे पानी में बह गया और आंखों से ओझल हो गया। स्थानीय लोगों और साथियों ने काफी देर तक तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू दल ने देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया, मगर अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा।
रातभर पानी के तेज बहाव और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते खोज अभियान चुनौतीपूर्ण बना रहा। गुरुवार सुबह एक बार फिर पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद, लापता व्यक्ति का शव मलाणा नाले से आगे पार्वती नदी में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भिजवाया और परिजनों को सूचना दे दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में मानसून के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने की घटनाएं आम हैं, लेकिन इस बार पानी का बहाव इतना तेज था कि बचने का मौका ही नहीं मिला। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नाले और नदी किनारे जाने से बचें, खासकर बरसात के दिनों में।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।