#हादसा

August 8, 2025

हिमाचल: 3 साल की बेटी के सिर से उठा पिता का साया, खाई मे गिरी बोलेरो' मल्टी टास्क कर्मी की गई जान

रक्षाबंधन से एक दिन पहले परिवार ने खो दिया जवान बेटा

शेयर करें:

Mandi Bolero fell ditch

मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में बने संकरे और कमजोर सड़क मार्ग, समय.समय पर हो रही भूस्खलन जैसी घटनाएं और खराब मौसम, इन हादसों को और गंभीर बना रहे हैं। ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है, जहां आज शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में जल शक्ति विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।

तीन साल की बेटी के सिर से उठा पिता का साया

बता दें कि मृतक की एक तीन साल की बेटी भी है, जिसके सिर से सदा के लिए पिता का साया उठ गया है। मृतक जल शक्ति विभाग में मल्टी टास्क वर्कर के रूप में तैनात था। मृतक के घर में उसकी तीन साल की बेटी के अलावा पत्नी और बुढ़े माता पिता रह गए हैं। इस हादसे से पूरा परिवार सदमें में हैं। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि घर से ड्यूटी के लिए निकला बेटे की मौत की खबर मिलेगी। वहीं मृतक की एक बहन भी है।

ड्यूटी पर जाते समय हादसा

जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे मंडी जिला के पीपलू धार कैंची के समीप पेश आया। हाकम ठाकुर पुत्र कांशी राम निवासी गांव फंदार कुकलाह जल शक्ति विभाग के कल्हनी सैक्शन में बतौर फिटर कार्यरत थे। वह अपनी बोलेरो गाड़ी से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे, लेकिन जैसे ही वह पीपलू धार कैंची के समीप पहुंचे, सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया। इससे गाड़ी संतुलन खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकारी शिक्षक समेत पूरा परिवार खत्म, एक ही बेटा जिंदा बचा- खाई में गिरी कार; 6 ने तोड़ा दम

मौके पर युवक की मौत

हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हाकम ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

चंबा में भी सड़क हादसाए छह लोगों की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें : हिमाचल : करंट लगने से महिला और जवान लड़के ने तोड़ा दम, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

बता दें कि इससे पहले आज सुबह ही चंबा में भी एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया था। जिसमें छह लोगों की जान चली गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गाड़ी के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से यह दुर्घटना घटी। इन दो हादसों ने एक बार फिर राज्य में सड़क सुरक्षा और बुनियादी ढांचे की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रक्षाबंधन पर अब राखी नहीं बांध पाएगी बहन

कुकलाह पंचायत के उप प्रधान रेवती राम ने बताया कि इस हादसे ने जहां पूरे परिवार को सदमें में डाल दिया है। वहीं एक बहन से उसका भाई छिन लिया है। बताया जा रहा है कि हाकम ठाकुर की एक बहन भी है जो विवाहित है। अगले कल वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए घर आने वाली थी। लेकिन रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले ही इस हादसे ने एक बहन से उसका भाई छीन लिया है। रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही भाई हमेशा हमेशा के लिए छोड़ गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख