#हादसा

December 29, 2025

HRTC वॉल्वो समेत 5 बसों की आपस में जोरदार टक्कर, कई लोग थे सवार- घने कोहरे ने मचाया कहर

सभी बसों में बच्चों-महिलओं समेत सवार थे कई लोग, मची चीख-पुकार

शेयर करें:

HRTC VOLVO BUS

चंबा। हिमाचल समेत कई राज्यों में इन दिनों सूखी ठंड व धुंध के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ा रहा है। खासतौर पर वाहन चालक धुंध के कारण बेहद परेशान हो रहे हैं। घने कोहरे व धुंधे के कारण कई वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं।

पांच बसों की आपस में टक्कर

ताजा मामले में HRTC की वोल्वो बस समेत पांच बसों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। घनी धुंध के कारण पेश आए इस हादसे के वक्त पूरा इलाका लोगों की चीखों से दहल उठा। हादसे के वक्त सभी बसों महिलाओं-बच्चों व बुजुर्गों समेत कई लोग सवार थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पैराग्लाइिंग हाद*सा : पर्यटक के साथ पायलट ने भरी उड़ान- तकनीकी खराबी ने छीन ली जिंदगी

HRTC की वॉल्वो बस भी क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार, वॉल्वो बस शनिवार रात चंबा से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। रातभर सफर के बाद जैसे ही बस रविवार सुबह करनाल क्षेत्र में पहुंची, अचानक घना कोहरा छा गया। सड़क पर कुछ ही मीटर की दूरी पर आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था।

घनी धुंध के चलते हुए हादसा

इसी दौरान आगे चल रही बसों के अचानक रुकने और धीमी गति के कारण पीछे से आ रही बसें संभल नहीं पाईं और टक्कर होती चली गई। हादसे के वक्त बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने बुलाई साल 2025 की अंतिम कैबिनेट बैठक : नौकरियों का खुल सकता है पिटारा

बसों में सवार थे कई लोग

हालांकि, चालक की सूझबूझ और स्थानीय प्रशासन की तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। बस के चालक और परिचालक को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया।

 

दुर्घटना में HRTC की वॉल्वो बस को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, निगम को लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाया गया, ताकि यातायात को सुचारु किया जा सके।

यह भी पढ़ें : 7 दिन के अंदर हिमाचल में एक और से*क्स रैकेट का भंडाफोड़ : 2 युवक अरेस्ट, 4 लड़कियां का रेस्क्यू

सतर्कता बरतें वाहन चालक

परिवहन निगम के CGM कज सिंघल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि करनाल के पास अत्यधिक घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि मौसम की खराब परिस्थितियों में चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

कोहरे से खतरों का डर

यह घटना सर्दियों के मौसम में लंबी दूरी की बस यात्राओं के दौरान कोहरे से होने वाले खतरों की ओर इशारा करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोहरे के समय गति नियंत्रण, सुरक्षित दूरी और हाईवे पर चेतावनी तंत्र को और मजबूत करने की जरूरत है, ताकि ऐसे हादसों से भविष्य में बचा जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख