#हादसा

December 25, 2025

हिमाचल : सामने से आ रही स्कूटी- HRTC बस के नीचे जा घुसी, युवक था सवार; लोगों की निकली चीखें

दोनों गाड़ियों की हुई आमने-सामने जोरदार टक्कर

शेयर करें:

HRTC Bus Scooty Kalka Shimla NH

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में आज सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है। कालका-शिमला NH पर कुमारहट्टी में फ्लाइओवर के नीचे एक स्कूटी और HRTC बस की जोरदार भिड़ंत हो गई है।

HRTC बस और स्कूटी में टक्कर

हादसे के वक्त बस में महिलाओं समेत कई लोग सवार थे। जबकि, स्कूटी पर सिर्फ चालक ही सवार था। हादसे में स्कूटी बस के अगले टायर के नीचे आ गई। दोनों वाहनों की टक्कर होते ही मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस दंपति की बेटी ने मॉडलिंग में बनाई अलग पहचान, CM ने दी बधाई

दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर

बताया जा रहा है कि HRTC बस शिमला से कालका की ओर जा रही थी और स्कूटी सवार कुमारहट्टी से सोलन की तरफ जा रहा था। फ्लाईओवर के पास स्कूटी और बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

चीखों से दहला इलाका

दोनों वाहनों की टक्कर होते ही पूरा इलाका चीखों से दहल उठा। स्कूटी सवार स्कूटी समेत सड़क में गिर गया। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। हादसे में स्कूटी सवार को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की व्यवस्था परिवर्तन : अब राशन डिपुओं में नहीं मिलेगा एक साथ दो महीने का कोटा

हादसे के बाद सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। साथ ही यातायात सुचारू करवाया।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

वहीं हादसे को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि फ्लाइओवर के दोनों तरफ सर्विस लेन की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यहां आए दिन वाहन हादसे का शिकार होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस अनदेखी के कारण अब तक कई लोग हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। लोगों ने यहां सर्विस लेन बनाने की मांग की है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख