#हादसा

February 18, 2025

HRTC बस का प्रेशर पाइप फटा, महिलाओं समेत 50 लोग थे सवार

बस के लुढ़कते ही यात्रियों में मची चीख-पुकार

शेयर करें:

HRTC Bus

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। HRTC बस की प्रेशर पाइप फट गई है। हादसे के वक्त बस में चालक-परिचालक समेत करीब 50 लोग सवार थे। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई है।

HRTC बस का फटा प्रेशर पाइप

बताया जा रहा है कि चलती बस का अचानक प्रेशर पाइप फट गया और बस असंतुलित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में महिलाओं समेत 50 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल यहां होंगे इंटरव्यू, दसवीं पास को मिलेगी 20 हजार तक सैलरी

बस में सवार थे 50 यात्री

बता दें कि यह हादसा बंदला-ब्रह्मपुखर मार्ग पर बीती शाम को पेश आया है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस का प्रेशर पाइप फटने के बाद बस पीछे की और लुढ़कने लगी। हालांकि, चालक की सूझबूझ से बस दीवार से टकराने के बाद रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।

लोगों में मची चीख-पुकार

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस के रुकते ही सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया और HRTC प्रबंधन को घटना के बारे में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही HRTC प्रबंधन ने दूसरी बस भेजी और सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया। जबकि, खराब बस को मरम्मत के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जो हैं 1000 पहाड़ियों के राजा, कला मांगने पहुंचते हैं देवी-देवता

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में सरकारी बसों की खस्ता हालत और इसके घाटे की बात शायद ही किसी से छुपी है। आए दिन HRTC की ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जहां कभी बस खराब हो जाती है तो कभी लोगों को खस्ता हाल पड़ी बसों में सफर करना पड़ता है। आलम ऐसा है कि अब हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करना जोखिम भरा हो गया है। HRTC बसों की खस्ताहालत पिछले दिनों भी काफी चर्चा में रही थी- जब आए दिन HRTC बसें दुर्घटनाओं का शिकार हो रही थीं।

चलती HRTC बस के खुल गए टायर

हाल ही में ताजा मामला कुल्लू से सामने आया था- जहां पर रामपुर से आनी जा रही HRTC बस के पिछले दोनों पहिए अचानक अलग हो गए। हादसे के वक्त बस में चालक-परिचालक समेत 25 लोग सावर थे। हादसे के वक्त बस में सवार सभी लोगों में चीख-पुकार मच गई। मगर बस ड्रावर ने सतर्कता बरतते हुए बस को नियंत्रित कर सड़क किनारे बस को रोक दिया। इसके बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख