#हादसा

January 14, 2025

हिमाचल: 70 वर्षीय बुजुर्ग पर टूट पड़ी मधुमक्खियां, अस्पताल ले गए मगर..

कांगड़ा में मधुमक्खियों के हमले में बुजुर्ग की मौत, भेड़-बकरियां चराते हुए हुआ हादसा

शेयर करें:

Honeybees kangra old man dehra

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य में बहुत सारे लोग अपने पशुओं को चराने के लिए जंगल की ओर जाते हैं। हालांकि, कई बार यह लोग किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाता हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है।

भेड़-बकरियां चराने गया था बुजुर्ग

यहां जंगल में भेड़-बकरियां चराने गए एक बुजुर्ग की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई है। मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत की खबर सुनते ही लोगों में अफरा-तफरी फैल गई है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां-बाप ने खोया 23 साल का बेटा, नील गाय को बचाते बाइक हुई सिक्ड

जंगल में मधुमक्खियों ने किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार, जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल स्थित सकरी (दर्ग्याह) गांव के 70 वर्षीय किकर सिंह अपनी अपनी भेड़-बकरियों के साथ जंगल की तरफ गए हुए थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद वह वहां गिर और जोर-जोर से चिल्लाने लगे।

शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण

इसी बीच उनका शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और धुआं करके मधुमक्खियों के समूह को भगाया। फिर, बुजुर्ग के परिजनों को सूचित किया, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बुजुर्ग के परिजन तुरंत उन्हें CHC नगरोटा सूरियां ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ने पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 19 और 20 साल के दो युवक अरेस्ट, इतना चिट्टा हुआ बरामद

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख