#हादसा
October 22, 2025
देहरादून जा रहा था हिमाचली युवक, हरियाणा के पंचकूला में हो गया भयानक कांड
देहरादून की ओर जा रहा था आशीष
शेयर करें:

कांगड़ा। यातायात नियमों के तहत सड़क मार्ग पर अक्सर यह पढ़ने को मिल जाया करता है कि, नजर हटी तो दुर्घटना घटी। ऐसा ही कुछ एक हादसा हिमाचल प्रदेश के युवक के साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा के पंचकूला में पेश आया है। जहां दो कारों की जोरदार टक्कर से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार हरियाणा के पंचकूला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में हिमाचल प्रदेश के युवक सहित तीन लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद सुशील, फूट-फूट रोईं मां और पत्नी- बेटे ने दी मुखाग्नि
हादसा शहर के व्यस्त क्षेत्र 2/4/5 चौक के पास हुआ, जहां टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और यातायात को सुचारू किया।
वहीं, हिमाचल के कांगड़ा जिले की शाहपुर तहसील के रानी ताल गांव के रहने वाले आशीष चौहान ने बताया कि वे अपने ड्राइवर मुनीष कुमार के साथ हमीरपुर से देहरादून की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का कहर : हिमस्खलन की चपेट में आने से एक साथ निकले, 250 के प्राण- जानें
जैसे ही उनकी गाड़ी पंचकूला के 2/4/5 चौक के पास पहुंची, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अचानक उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दूसरी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई।
दूसरी गाड़ी में सेक्टर-15 के निवासी मुकेश कुमार और उनका भतीजा वैभव सिंगला सवार थे। हादसे के बाद तीनों- आशीष, मुकेश और वैभव घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों कारों को सड़क से हटवाया ताकि ट्रैफिक बाधित न हो।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिवाली के बाद मातम: सड़क से लुढ़की कार, दो लोग स्वर्ग सिधार गए
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आशीष चौहान की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना इस टक्कर की वजह हो सकती है।
मामले की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों कारों के क्षतिग्रस्त हिस्सों की जांच और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि गलती किस चालक की थी।