#हादसा

October 22, 2025

हिमाचल में दिवाली के बाद मातम: सड़क से लुढ़की कार, दो लोग स्वर्ग सिधार गए

अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिरी कार

शेयर करें:

Kullu Accident

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश दिन प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं, जिससे मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ताजा मामला प्रदेश के कुल्लू जिला से सामने आया है जहां, बीती देर रात सैंज घाटी में एक कार गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।

अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिरी कार

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सैंज क्षेत्र के रेला गांव के पास उस समय हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिज़ाज, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड

 

उन्होंने दोनों युवकों को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद सैंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कार में यह थे सवार

मृतकों की पहचान तेजा सिंह (38 वर्ष), निवासी मांतला गांव और राजकुमार (25 वर्ष), निवासी करथा गांव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक देर रात गाड़ी में सवार होकर रेला की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक वाहन ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे से नीचे जा गिरा।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि फिलहाल हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि तेज गति या अंधेरे में दृश्यता कम होने के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ होगा।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का कहर : हिमस्खलन की चपेट में आने से एक साथ निकले, 250 के प्राण- जानें

 

सैंज पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। एएसपी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में दो नौजवानों की असमय मौत बेहद दुखद है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वाहन कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

स्थानीय लोगों ने जताया दुख

इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही इलाके में पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक युवकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। स्थानीय लोगों का कहना है कि सैंज घाटी की कई सड़कें बेहद संकरी और खतरनाक हैं। रात के समय अंधेरा और मोड़ों की वजह से दुर्घटना की संभावना और भी बढ़ जाती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख