#हादसा

February 23, 2025

हिमाचल: घर में सो रहे परिवार और बेकाबू ट्राला के बीच आ गई दीवार,  बच गई जानें

रात में अवेरस्पीडिंग के कारण लगातार हो रहे हैं हादसे, पुलिस बेखबर 

शेयर करें:

truck accident

सिरमौर।  जाको राखे साइयां, मार सके न कोय... यह कहावत जिले के पांवटा साहिब के पांवटा साहिब के डोबरी सालवाला गांव में तब हकीकत में बदल गई, जब तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्राला बेकाबू होकर एक घर में जा घुसा। टक्कर से घर की दीवार टूट गई, लेकिन दीवार ने ट्राला को रोक दिया। इससे घर में बेखबर सो रहे परिवार की जान बच गई।  

 

शनिवार देर रात हुए इस हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद ट्राला बीच सड़क पर फंस गया, जिससे घंटों जाम लगा रहा। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया और ट्राले को सड़क से हटाया गया, तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की ये रेल लाइन इंडियन आर्मी को देगी मजबूती, वॉर में सैनिकों की करेगी बड़ी मदद

ओवरस्पीडिंग के कारण हो रहे हादसे


स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस क्षेत्र में भारी वाहन बेलगाम होकर चलते हैं। कई ट्रक चालक नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इस क्षेत्र में ओवरस्पीडिंग पर सख्ती बरती जाए और रात में गश्त बढ़ाई जाए। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले खोडोवाला में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें एक युवक की जान चली गई थी। 

 

मानपुर में हुआ था इसी तरह का हादसा

 

कुछ समय पहले मानपुर देवड़ा में एक ट्रक घर में घुस गया था, जिससे बड़ा नुकसान हुआ था। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है और चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख