#हादसा
September 16, 2025
अब हिमाचल के बार्डर पर फटा बादल: बाजार में पहुंचा सैलाब, कई दुकानें हुई तबाह-दो लोग लापता
देर रात को बादल फटने के बाद आया सैलाब, मचाई तबाही
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश जमकर तबाही मचा रही है। भारी बारिश ने जहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं भारी बारिश अब तक कई लोगों की जान भी ले चुकी है। प्रदेश भर में भारी बारिश से कई जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है। मंडी जिला के अलावा अब सिरमौर जिला में भी बादल फटने की घटना सामने आई है। सिरमौर के पास उत्तराखंड सीमा पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है।
सोमवार रात को सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र से लगभग 10 किलोमीटर दूर हिमाचल उत्तराखंड की सीमा पर अचानक बादल फटने से पानी का सैलाब आ गया। यह घटना कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा इलाके में सामने आई। यहां भारी बारिश के चलते अचानक आए पानी के सैलाब ने जमकर तबाही मचा दी। तेज बहाव की चपेट में आने से कई दुकानें पूरी तरह तबाह हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब में दो लोगों के लापता होने की भी सूचना है। जिनकी तलाश प्रशासन और बचाव दल जुटा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। देर रात ही पांवटा साहिब के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया, ताकि लोगों की जाने बचाई जा सके।
आपदा के तुरंत बाद जिला उपायुक्त सविन बंसल ने मोर्चा संभाला और राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। मौके पर SDRF, NDRF और लोक निर्माण विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं, जो लगातार मलबा हटाने और लापता लोगों को खोजने में लगी हुई हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त के निर्देश पर SDM कुमकुम जोशी भी रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय अधिकारियों के साथ राहत कार्यो का नेतृत्व किया। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से नदी-नालों के पास न जाएँ।
इस आपदा ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। जहाँ एक ओर दुकानें बह जाने से कारोबारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है, वहीं दूसरी ओर दो लोगों के लापता होने से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोग भी प्रशासन और राहत टीमों के साथ मिलकर बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।