#हादसा

July 30, 2024

हिमाचल: पुल पर आमने सामने टकराईं दो बाइकें, एक घर का बुझ गया चिराग

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला मंे दो बाइकों की टक्कर में एक 27 साल के युवक की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक युवक की पहचान बलवीर सिंह पुत्र सगली राम निवासी अप्पर बढेड़ा के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद जवान बेटे की मौत से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। परिजन बेटे के शव को देख कर बेसुध हो गए हैं।

ऊना के हरोली में हुआ हादसा

यह हादसा हरोली-रामपुर पुल के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात्रि को बलवीर सिंह निवासी अप्पर बढेडा हरोली.रामपुर पुल के समीप से बाइक पर गुजर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बलवीर सिंह को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह भी पढ़ें: महिला ने घर पर निगल लिया ज*हर, अस्पताल ले गए, मगर नहीं बची जा.न

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

इस हादसे में दूसरी बाइक पर सवार सलोह निवासी यशपाल भी घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: बुआ के पास रहने गया था 17 वर्षीय अभिषेक, घर लौटते रास्ते में हुआ लापता पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

हिमाचल से जुडी इस खबर को भी पढ़ें

बाइक पर जा रहे थे पति-पत्नी, पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, मिली… हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पांवटा साहिब क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बाइक पर पति-पत्नी सवार थे। हादसे में पत्नी की मौके पर मौत हो गई। जबकि, पति गंभीर रूप से घायल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख