#हादसा
January 14, 2025
हिमाचल: खड़ी स्कूटी में जा घुसी ट्रिपल सवारी बाइक, अस्पताल ले गए पर..
ऊना में बाइक और स्कूटी की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक घायल
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बीती शाम एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य युवक के घायल होने की भी सूचना प्राप्त हुई है। सदर थाना ऊना के तहत आते बहडाला गांव में बाइक और स्कूटी के बीच टक्कर होने के चलते पेश आए इस हादसे में पहले तो तीनों ही युवक घायल हुए थे।
मगर अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद चिकित्सकों के द्वारा दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। जान गंवाने वाले युवकों के कां और सिर के रास्ते काफी ज्यादा रक्तश्राव हो गया था, जिस कारण से उन्हें बचाया नहीं जा सका। यह हादसा उस वक्त पेश आया जब बाइक पर सवार होकर ये युवक नंगल से ऊना की तरफ आ रहे थे।
इसी दौरान बहडाला में एक होटल के बाहर खड़ी एक स्कूटी से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी अधिक जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त स्कूटी का मालिक डिवाइडर के पास खड़े होकर किसी से फोन पर बातें कर रहा था। इसी दौरान इन युवकों की बाइक उसकी स्कूटी में जा घुसी।
यह भी पढ़ें: ‘मुसलमानों को आपकी संपत्ति बांटना चाहती है कांग्रेस’
टक्कर होते ही बाइक पर सवार दो युवकों को भयानक चोटें आईं और उनके सिर और कान से खून बहने लगा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो दो की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि तीसरा घायल हुआ था। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां दो युवक मृत करार दे दिए गए।
घायल हुआ युवक भी बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है, जिसका नाम सुरेश है। उधर, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला भी दर्ज किया है और छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।