#हादसा

March 30, 2025

हिमाचल: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, घर की छत से नीचे गिरा

सऊदी अरब से दो माह की छुट्टी पर आया था घर

शेयर करें:

Himachal Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिला में भी हुआ है। यहां विदेश में नौकरी कर रहा युवक छुट्टी पर घर आया था। इसी दौरान वह घर की छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में मातम पसर गया। दो मासूम बच्चों के सिर से भी पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।

ऊना जिला का है मामला

मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिला के नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड नंबर पांच में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक बीते रोज शनिवार की शाम को अपने ही घर की तीसरी मंजिल की छत से अचानक नीचे गिर गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक को परिजन तुरंत ही उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर आए। जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मणिकर्ण में पसरा मातम- यलो अलर्ट के बावजूद पहाड़ के नीचे कैसे पार्क हुई गाड़ियां?

छत से गिरा युवक

युवक की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी खड्ड के रूप में हुई है। हरप्रीत बचपन से ही अपने ननिहाल मेहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड-5 में रह रहा था और वहीं पर वह छत से गिर गया। बताया जा रहा है कि हरप्रीत को परिजन पीजीआई चंडीगढ़ ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी और हरप्रीत की मौत हो गई। हरप्रीत की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

 

हिमाचल: मणिकर्ण में पसरा मातम- यलो अलर्ट के बावजूद पहाड़ के नीचे कैसे पार्क हुई गाड़ियां?

विदेश में करता था काम

हरप्रीत सिंह विदेश में कार्यरत था और करीब दो महीने पहले ही सऊदी अरब से छुट्टी लेकर घर लौटा था। हरप्रीत विवाहित था, और उसके दो बच्चे हैं। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जिला के एसपी राकेश सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजनों ने किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई और न ही पोस्टमार्टम कराने की इच्छा जताई है। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख