#हादसा

January 14, 2025

हिमाचल: बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस खाई में गिरी, मच गई चीख पुकार

ऊना: स्कूली बस खाई में गिरी, पांच बच्चों को आई चोटें, दो गंभीर

शेयर करें:

Himachal una district private school bus falls into ditch children injured

ऊना। हिमाचल में सड़क हादसों का दौर जारी है। हर दिन प्रदेश के किसी ना किसी कोने से सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है। एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर हादसे वाहन चालकों की तेज रफ्तारी और लापरवाही से होते हैं। लेकिन जब स्कूल की बसों को चला रहे वाहन चालक लापरवाही बरतते हैं तो कई घरों की परेशानियां बढ़ जाती हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है।

पांच बच्चों को आई चोटें, दो बड़े अस्पताल रेफर

हिमाचल के ऊना जिला में एक निजी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के समय बस में स्कूली बच्चे भरे हुए थे। इस हादसे में पांच बच्चों को चोटें आई हैं। बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी। हादसे में घायल हुए छोटे छोटे बच्चों को स्थानीय लोगों ने गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है। यह हादसा आज यानी गुरुवार दोपहर को हुआ।

खाई में गिरी स्कूली बस, घर छोड़ने जा रही थी

बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर बाद डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बस स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान जब बस अप्पर भंजाल में पहुंची तो अचानक बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जाकर पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर बच्चों की चीखपुकार मच गई। बच्चों की चीखें सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े।

हादसे के समय 10 बच्चे थे सवार

हादसे से पहले चालक ने कुछ स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़ दिया था। हादसे के समय बस में 10 बच्चे सवार थे। इनमें से पांच बच्चों को चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : स्कूली बच्चों समेत 40 लोगों को ले जा रही HRTC बस लुढ़की: पेड़ ने बचाया

जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी भागे भागे अस्पताल पहुंचे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। साथ ही बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख