#हादसा

January 13, 2025

हिमाचल: बुलेट और स्कूटी में जोरदार टक्कर, पत्नी के सामने स्वर्ग सिधार गया पति

लोहड़ी के दिन हुआ हादसा, मातम में बदली त्यौहार की खुशियां

शेयर करें:

una scooty bullet Accident

ऊना। हिमाचल में सड़क हादसों का दौर जारी है। आज लोहड़ी के त्यौहार के दिन भी प्रदेश में सड़क हादसे हो रहे हैं। जिससे परिवार में लोहड़ी की खुशियां मातम में बदल रही हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिला में हुआ है। यहां एक बुलेट सवार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। 

ऊना के अंब में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ऊना जिला के उपमंडल अंब में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 72 साल के शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय वह स्कूटी पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक बुलेट सवार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक व्यक्ति की पहचान जोगिंद्र सिंह के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खाई में गिरी कार, दो बच्चों सहित पांच लोग थे सवार; मची चीख पुकार

आमने सामने हुई बुलेट और स्कूटी में टक्कर

बताया जा रहा है कि यह हादसा उपमंडल अंब के नकडोह में रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। यहां बुलेट बाइक और स्कूटी की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। स्कूटी पर जोगिंद्र सिंह अपने पत्नी निर्मला देवी के साथ रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। वहीं बुलेट पर एक युवक युवती सवार थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, मां-बाप ने खोया इकलौता बेटा

अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया स्कूटी सवार

बताया जा रहा है कि जैसे ही जोगिंद्र सिंह पुत्र संगत राम स्टेशन की तरफ मुड़ने लगे तो मुबारिकपुर से आ रहे बुलेट सवार प्रिंस ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और सभी घायलों को दौलतपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जोगिंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी निर्मला देवी और प्रिंस, प्रिंस के साथ सवार सुहानी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोहड़ी पर छिन गई खुशियां, घर से एक साथ उठेगी दादी-पोती की अर्थी

पुलिस कर रही मामले की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनांे को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख