#हादसा

January 12, 2025

हिमाचल: पेड़ से टकराई कार, एक बहन स्वर्ग सिधारी,चालक-दूसरी बहन घायल

"ऊना में कार हादसा, युवती की मौत, एक अन्य घायल"

शेयर करें:

Himachal una car collides tree girl loses her life two people seriously injured

ऊना। हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर तेज रफ्तार के चलते हादसों का दौर जारी है। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसे ही एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य युवती और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवती अपनी बहन और कार चालक के साथ चंडीगढ़ से हिमाचल के कांगड़ा आ रही थी।

पेड़ से टकराई कार, युवती की मौत

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के ऊना जिला में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चालक और एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सदर थाना के तहत पनोह में हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाली युवती की पहचान सोनिका पुत्री राकेश चंद निवासी रक्कड़, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

दो बहनें चंडीगढ़ से लौट रही थी घर

बताया जा रहा है कि आज यानी शनिवार सुबह कांगड़ा निवासी सोनिका अपनी बहन मोनिका व मोहाली निवासी सुमित के साथ कार में सवार होकर चंडीगढ़ से कांगड़ा आ रहे थे।  इसी बीच जब यह लोग पनोह पहुंचे तो इनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: शिक्षा के मंदिर में हेडमास्टर ने दिव्यांग से किया अनर्थ, चौकीदार भी…

घायल बहन का अस्पताल में चल रहा इलाज

अस्पताल में उपचार के दौरान सोनिका की मौत हो गई। वहीं उसकी बहन और चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।  पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख