#हादसा
January 13, 2025
हिमाचल: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आया 25 वर्षीय युवक, मां-बाप ने खो दिया बेटा
ऊना में ट्रेन हादसा, 25 वर्षीय युवक की वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर मौत
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। अब सड़कों के साथ साथ रेल की पटरियों पर भी लोगों की मौत हो रही है। पिछले कुछ दिनों में ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। यहां एक 25 साल के युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिला के जनपद के अरनियाला में एक दर्दनाक हादसे में माता पिता ने अपना 25 वर्षीय लाडला बेटा खो दिया है। यह युवक वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गया था। जिसके चलते युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगाामी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा आज यानी सोमवार सुबह उस समय पेश आया, जब वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से ऊना की तरफ आ रही थी। इसी दौरान जब ट्रेन अरनियाला पहुंची तो एक युवक अचानक से इसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय अरूनिश अटवाल पुत्र मंगल सिंह निवासी कोटलां खुर्द जिला ऊना के रूप में हुई है।
ट्रेन की चपेट में युवक के आने की सूचना जैसे ही रेलवे पुलिस को मिली, तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
चौकी प्रभारी ऊना पुरुषोतम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरकार युवक ट्रेन की चपेट में कैसे आया।