शिमला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ वक्त से विवाहित महिलाओं के साथ होने वाले अपराधिक मामले बढ़ते नजर आए हैं। बात महिलाओं व किशोरियों संग बलात्कार की हो, सुसाइड की हो या फिर घरेलू हिंसा की हो, अपराधिक मामलों पर कहीं से रोक लगती दिखाई नहीं दे रही है। इसी बीच प्रदेश की राजधानी से ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। जहां सेब के बगीचे में एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है।
लोगों ने सेब के पेड़ से लटकता हुआ देखा शव
मामला राजधानी शिमला स्थित थाना जुब्बल के तहत रिपोर्ट हुआ है। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने महिला के शव को पेड़ से लटके हुए देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामले की खबर पाते ही थाना जुब्बल से पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु तुरंत अस्पताल भिजवाकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी। मृतक महिला का नाम मनीषा बताया गया है, जिसकी उम्र 22 साल थी।
पति के साथ रहकर बागान में करती थी मजदूरी
मामले की पुष्टि करते हुए जुब्बल थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद जब घटनास्थल पर गए तो वहां एक महिला का शव बरामद हुआ। प्रारम्भिक पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतक महिला विवाहित थी। जो कि नेपाल मूल की रहने वाली थी। दोनों पति-पत्नी जुब्बल के स्नाबा में एक बागवान के पास मजदूरी करते हैं।
मर्डर या सुसाइड, नहीं हुआ खुलासा
साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। क्योंकि न ही इस मामले से जुड़ा कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है और न किसी ने महिला की हत्या को लेकर कोई शक जताया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।