#हादसा

October 21, 2025

हिमाचल: दिवाली की रात बाइक से गिरी महिला, थमी सांसें; पटाखों की जगह गूंजी मातम की चीखें

35 साल की महिला चलती बाइक से गिरी, अस्पताल पहुंचाई पर नहीं बच पाई

शेयर करें:

Himachal sirmaur Bike Accident

नाहन (पांवटा साहिब)। हिमाचल प्रदेश में बीते रोज जहां दिवाली के त्यौहार की खुशियां छाई हुई थीं, वहीं प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एक परिवार के लिए यह पर्व मातम में तब्दील हो गया। बातापुल के समीप रविवार रात हुए एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला ही पहचान 35 वर्षीय माला देवी पत्नी स्वर्गीय रोबिन निवासी बागपत जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

बाइक से गिरने के बाद गंभीर रूप से हुई घायल

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाली की रात माला देवी पांवटा साहिब निवासी ऋषु सिंह पुत्र दयाल सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार तेज थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। इसी दौरान माला देवी असंतुलित होकर बाइक से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

यह भी पढ़ें : नींद में है विक्रमादित्य सिंह का विभाग ! NH पर 3 दिन पहले की टारिंग लगी उखड़ने; गुणवत्ता पर सवाल

नाहन रैफर करने के दौरान तोड़ा दम

घटना के तुरंत बाद घायल महिला को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। दिवाली के दिन हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। जिस दिन घर में दीप जलने थे, उस दिन शोक की चिता जल उठी।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में अफसरशाही : हाईकोर्ट और सरकार के आदेशों की अवमानना कर रहे DC- जानें

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 106 के तहत लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पंचायत प्रधान 13 वर्षीय किशोरी से करता था नीचता, तंत्र-मंत्र के नाम पर डराई थी छात्रा

दिवाली की रात पटाखों की जगह गूंजी मातम की चीखें

इस हादसे के बाद पांवटा साहिब क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्व के दिन इस तरह की दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस समय लोग दीप जलाकर खुशियां मना रहे थे, उसी समय एक परिवार ने अपनी बहू को खो दिया। जहां हर तरफ पटाखों की गूंज थी, वहीं माला देवी के घर में मातम की चीखें सुनाई दे रही थीं।

 

यह भी पढ़ें: बहन का सुहाग उजाड़ने वाला आरोपी भाई अरेस्ट, इंटरकास्ट मैरिज से था गुस्सा

सवालों के घेरे में लापरवाह ड्राइविंग

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े करता है। पर्वों के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता और सख्ती की जितनी आवश्यकता हैए उतनी शायद नहीं बरती जा रही। प्रशासन और पुलिस को इस दिशा में गंभीरता से सोचने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख