#हादसा

April 19, 2025

हिमाचल: भांजे की शादी से लौट रहा युवक कार समेत खाई में गिरा, थम गईं सांसें 

घर से कुछ ही दूर पर खड़ा था काल 

शेयर करें:

Sirmaur Accident News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह में भांजे की शादी से घर लौट रहे युवक की कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चला रहे प्रदीप कुमार (34) की मौके पर ही मौत हो गई।

 

प्रदीप कुमार संगड़ाह के लानाचेता पंचायत के कन्हारी गांव का रहने वाला था। शुक्रवार रात वह भांजे की शादी के समारोह से अपने गांव के कुछ लोगों के साथ घर लौट रहा था। घर पहुंचने से कुछ दूर पहले उसने गांव के लोगों को सुरक्षित उतार दिया था। फिर वह अकेले ही घर कन्हारी की ओर रवाना हो गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ज्वाला माता मंदिर के पास खाई में गिरी JCB मशीन, 4 लोग थे सवार- 2 ही बच पाए

सिर में लगी थी गंभीर चोट

लगता है कि मौत को उसका सुरक्षित घर पहुंचना मंजूर नहीं था। साथियों को छोड़ने के बाद प्रदीप की कार अगले ही मोड़ पर गहरी खाई में जा गिरी। रात के अंधेरे में गाड़ी के गिरने की तेज आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठे हो गए और बड़ी मशक्कत के बाद प्रदीप को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: गरीब मां की आंखों के सामने नदी ने छीन ली लाड़ली बेटी, इलाके में पसरा मातम

जवान बेटा खोकर परिवार का बुरा हाल

संगड़ाह पुलिस ने प्रदीप के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने प्रदीप के परिवार को फौरी तौर पर 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। लेकिन जवान बेटे की मौत की खबर ने प्रदीप के परिजनों को तोड़कर रख दिया है। भांजे की शादी की खुशियां पूरे परिवार के लिए मातम का सबब बन गई हैं। गांव कन्हारी के लोग भी इस हादसे के बाद गम में डूबे हुए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख