#हादसा
April 17, 2025
हिमाचल: तूफान में नहीं संभली कार खाई में गिरी, पूरी रात मदद को पुकारता रहा युवक
कार के खाई में गिरने से अंदर ही फंस गया चालक
शेयर करें:
नाहन। हिमाचल प्रदेश में बीते रोज गुरुवार शाम को आए भयंकर तूफान ने जमकर कहर बरपाया। इस तूफान में कई घरों की छतें उड़ गई, तो कई पेड़ धराशायी हो गए। वहीं तेज हवाओं से सड़कों पर दौड़ रहे वाहन भी प्रभावित हुए। जिससे सड़क हादसे भी हुए हैं। ऐसा ही एक सड़क हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला में भी हुआ है। यहां रात को आए तूफान से एक युवक ने अपनी कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि कार के खाई में गिरने से वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके चलते उसमें सवार भी अंदर ही फंस गया। तेज तूफान के चलते किसी को इस हादसे की जानकारी भी नहीं लगी, जिससे कोई भी कार में फंसे उस युवक की मदद को नहीं आया। हालांकि युवक ने अपनी मदद के लिए लोगों को पुकारा भी, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। जिसके चलते युवक रात भी कार के अंदर ही फंसा रहा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में छीन ली सांसें, घूमने गया था; साइकिल ट्रैक पर मिली देह
यह हादसा सिरमौर जिला के पांवटा साहिब कालाअंब नेशनल हाईवे पर हुआ है। यहां उत्तर प्रदेश का रहने वाला युवक सौरभ अपनी गाड़ी लेकर हाईवे से गुजर रहा था। वह गाड़ी में अकेला ही सवार था। इसी बीत अचानक चले तेज तूफान के चलते उसने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा आंबवाला सैनवाला पंचायत के पास हुआ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पूर्व मंत्री को धमकाने वाला आरोपी अरेस्ट- किसने रची साजिश? अब होगा खुलासा
गाड़ी खाई में गिरते ही सौरभ उसी के अंदर फंस कर रह गया। सौरभ पूरी रात मदद का इंतजार करता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद को नहीं आया। आज सुबह पंचायत के प्रधान संदीप तोमर और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकाला। इसके बाद घायल को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। गनीमत रही कि युवक की जान बच गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: रिटायर्ड कर्नल भी हुए ठगी का शिकार, 16 दिन डिजिटल अरेस्ट रख ठगे 49 लाख रुपए
बता दें कि बीते रोज आए तेज तूफान ने प्रदेश भर में भारी नुकसान हुआ है। कई घरों की छते उड़ गई हैं। वहीं कई गाड़ियों घरों पशुशालाओं पर बड़े बड़ेपेड़ गिर गए हैं। हालांकि मौसम विभाग ने आंधी और तूफान को लेकर पहले ही सचेत कर दिया था। मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया।