शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के शिमला जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। ताजा हादसा शिमला जिले के तहत आते नेरवा में पेश आया। जहां आज दोपहर के वक्त हिमाचल नंबर की एक ऑल्टो कार (HP08A 6259) सड़क से नीचे लुढ़ककर गहरी खाई में जा समाई।
मौके पर ही चली गई जान
हादसे के वक्त वाहन में सिर्फ एक ही शख्स सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा नेरवा-फेडिजपुल मार्ग पर जमराडी बैरियर से लगभग 3 किलोमीटर दूर बथाल नामक स्थान पर यह दर्दनाक हादसा पेश आया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जब कार चला रहे शख्स को बाहर निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल के आयुष ने बिना कोचिंग पास की नीट परीक्षा: 720 में इतने अंक मिले
- जान गंवाने वाले की पहचान : भोप सिंह, पुत्र हरी राम
जान गंवाने वाले शख्स की उम्र 42 साल बताई गई है, जो कि गांव रमदाडा़, डाकघर टेलर व तहसील नेरवा- जिला शिमला का रहने वाला था। मामले की शुरूआती छानबीन में इस बात का पता चला है कि ऑल्टो कार के अनियंत्रित होने के कारण यह दर्दनाक हादसा पेश आया है। हालांकि, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
सुक्खू कैबिनेट में होगी महिला मंत्री की एंट्री! खाली पड़ी सीट पर बैठेंगी अनुराधा
मामले की छानबीन करने में जुटी है पुलिस
आपको बता दें कि हादसे के सम्बन्ध में जानकारी पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नेरवा अस्पताल भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम हो जाने के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।