#हादसा

January 14, 2025

हिमाचल: 500 फीट गहरी खाई में गिरी मारुती कार, चार थे सवार- दो ही बचे

शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा, 500 फीट गहरी खाई में गिरी कार

शेयर करें:

Himachal shimla maruti car fell in ditch 4 people on board hospital

शिमला: हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आए दिन हादसों संबंधित मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश की राजधानी से एक अन्य सड़क दुर्घटना का ताज़ा मामला सामने आया है। जहां एक कार गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है।

500 फीट गहरी खाई में गिरी कार

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी शिमाला के तहत आते उपमंडल ठियोग के क्यारटू में एक कार खाई में जा गिरी है। कार नंबर CH 03D-1471 जो कि क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रही थी।  मगर इस कार जब क्यारटू के पास पहुंची तो इस दौरान अचानक कार चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण कार लगभग 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार के खाई में गिरने की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।

 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: HRTC बस पुल तोड़कर नीचे गिरी, दर्जनों लोग थे सवार

दो की गई जान, दो हुए घायल

सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार सवारों को खाई से बाहर निकाला। बताया गया कि कार में कुल चार युवक सवार थे, जिन्हें ठियोग सिविल अस्पताल ले जाया गया। मगर वहां मौजूद डॉक्टर्स ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। साथ ही गंभीर रूप से घायल दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए IGMC शिमला रेफर कर दिया।

मृतक व घायल युवकों की पहचान

उधर, DSP ठियोग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि क्यारटू के पास हुए सड़क हादसे में सभी कार सवारों की पहचान हो गई है। हादसे में मरने वाले एक युवक का नाम अभिषेक पुत्र राजू जिसकी उम्र 23 साल है, जो कि धर्मपुर का रहने वाला था। दूसरे मृत युवक की पहचान अंकुश पुत्र योगिंदर सिंह जिसकी उम्र 25 वर्ष है, जो कि क्यारटू का रहने वाला था। घायल युवकों के नाम ललित व दलीप हैं। DSP ने आगे बताते हुए कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही घायलों को IGMC शिमला भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कारणों की जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 2 बच्चियों को बचाकर हो गया दिव्यांग, सरकार ने सुध तक नहीं ली

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख