#हादसा
October 3, 2025
हिमाचल : हवा में लटकी चलती बस, महिलाओं समेत 12 लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
सड़क से बाहर खाई की तरफ निकला पिछला टायर
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। आए दिन कई वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के चंबा जिले से सामने आया है- जहां पर एक चलती बस हवा में लटक गई।
बताया जा रहा है कि हादसा सड़क धंसने के कारण पेश आया है। हादसे के वक्त बस में महिलाओं समेत कुल 12 लोग सवार थे। बस के हवा में लटकते ही बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।
आपको बता दें कि यह हादसा आज सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर चुराह क्षेत्र में पेश आया है। हादसे के वक्त प्राइवेट बस चुराह के चांजू से चंबा जा रही थी। इसी दौरान अचानक रास्ते में सड़क धंस गई और बस का पिछला टायर खाई की तरफ बाहर चला गया।
हादसे के वक्त बस में 12 लोग सवार थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। ड्राइवर ने अपनी सूझ-बूझ से बस को खाई में पलटने से बचा लिया और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
लोगों का कहना है कि बीती रात हुई बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया। मगर ड्राइवर की सतर्कता ने बड़ा हादसे होने से बचा लिया। इस हादसे के बाद लोग काफी सहमे हुए हैं। सड़क की खस्ताहालत देखकर लोगों में काफी गुस्सा भी है।