#हादसा
January 14, 2025
हिमाचल नंबर की कार ने कुचल दिया नौजवान: धड़ से अलग हुई गर्दन
चंडीगढ़ में तेज रफ्तार कार से युवक की दर्दनाक मौत, गर्दन हुई शरीर से अलग
शेयर करें:
चंडीगढ़। सड़क हादसों का मुख्य कारण हमेशा से ही तेज रफ्तारी और लापरवाही को माना जाता है। वाहन चालक की लापरवाही के कारण कई बार लोगों की जान चली जाती है। ताजा मामले में हिमाचल नंबर की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से नौजवान युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: तीन बच्चों के पिता ने हिमाचल में की दूसरी शादी: पहली पत्नी ने बिहार से आकर पकड़ा
हादसा इतना भयानक था कि युवक की गर्दन उसके शरीर से अलग हो गई। पुलिस टीम ने मौके पर से हिमाचल नंबर की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे की खबर सुनते ही लोगों में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ताऊ ने अपनी ही भतीजी को कर दिया था प्रेग्नेंट, मिली ये सजा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के हाजीपुर स्थित खिजपुर गांव का रहने वाला पवन कुमार बुधवार सुबह करियाने की दुकान पर सामान लेने आया था। इसके बाद जब वह सामान लेकर सड़क पार कर रहा था तो हाजीपुर से आ रही तेज रफ्तार हिमाचल नंबर कार ने उसे टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे ने अपने पिता पर उड़ेला पेट्रोल और लगा दी माचिस
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में पवन कुमार की गर्दन शरीर से अलग हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कुछ समय पहले एक हादसे में पवन के बड़े भाई की भी मौत हो गई थी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल, वाहन चालक की जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवक ने लड़की से तीन माह तक किया अनर्थ, अपहरण कर लाया था