#हादसा

March 31, 2025

हिमाचल में गाड़ी रोक मैगी खाने उतरे स्टूडेंट्स, पहाड़ी से गिरा मलबा- साथियों के सामने दबे कई

17 छात्रों के दल में 4 की मौत

शेयर करें:

manikaran news

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित मणिकर्ण में रविवार को हुए लैंडस्लाइड में 6 लोगों की जान चली गई, जिसमें 3 छात्र हिसार के भी शामिल हैं। ये सभी छात्र हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट, सेक्टर 14, हिसार से थे। हादसे में घायल हुई प्राची हिसार की रहने वाली हैं जिसे कुल्लू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हादसा कैसे हुआ?

बताया गया कि ये सभी छात्र हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे और मणिकर्ण गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे थे। 17 छात्रों का यह दल रविवार को कुल्लू के मणिकर्ण में था और उसी दौरान कुछ छात्र सड़क किनारे मैगी खाने के लिए रुके थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मौसम लेगा करवट, इस दिन बारिश-बर्फबारी के लिए रहें तैयार

उसी वक्त तेज तूफान के कारण लैंडस्लाइड हुआ और पहाड़ी से एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। यह पेड़ पहले से खड़ी 5-6 गाड़ियों पर गिरा, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में हिसार के तारा नगर निवासी मनीष, हांसी निवासी गुलशन और हिसार के ओम विश्वविद्यालय की छात्रा दिनता शामिल हैं। 

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर का बयान

हिसार के इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर, दिनेश जांगिड़ ने बताया कि 17 छात्रों का यह दल 28 मार्च को हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए निकला था। रविवार को उन्हें हिसार लौटना था, लेकिन मणिकर्ण गुरुद्वारे में दर्शन करने के दौरान यह दुखद हादसा हुआ। कुछ छात्र गुरुद्वारे में थे, जबकि कुछ दूसरे कार्य के लिए गाड़ी में गए हुए थे। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के इस इलाके में कभी नहीं बनता दाल-चावल, नाराज हो जाती हैं देवी मां

घायल प्राची का इलाज जारी 

हादसे में घायल प्राची को कुल्लू के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है।  यह हादसा हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में लैंडस्लाइड के कारण हुआ, जिसमें गिरने वाला पेड़ गाड़ियों पर गिरा और जान-माल की हानि हुई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख