#हादसा
October 26, 2025
हिमाचल : 22 वर्षीय युवक को चढ़ा रील का भूत, स्टंट की वीडियो बनाने के चक्कर में गंवाया जीवन
स्टंट की वीडियो रील बनाते हुए मौत
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के बल्ह क्षेत्र में सोशल मीडिया का जुनून एक युवा की ज़िंदगी लील गया। इंस्टाग्राम पर बाइक स्टंट वीडियो पोस्ट करने के शौक़ में 22 वर्षीय बीटेक छात्र अनिकेत (पुत्र सुभाष चंद, निवासी नगचला) ने अपनी जान गंवा दी। हादसा शनिवार रात करीब 1 बजे कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मलोरी टनल के पास हुआ।
अनिकेत लंबे समय से इंस्टाग्राम पर बाइक स्टंट करते हुए वीडियो डालता था। यह उसका रोज़मर्रा का हिस्सा बन चुका था। लेकिन इस बार स्टंट के दौरान उसकी बाइक बेकाबू हो गई और ज़मीन पर गिरते ही उसकी गर्दन टूट गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अक्सर उसी इलाके में देर रात स्टंट करता था ताकि ट्रैफ़िक कम हो।
यह भी पढ़ें : सिंगर हंसराज रघुवंशी को लॉरेंस-बराड़ गैंग ने दी धम*की , कहा- नहीं दिए पैसे तो कर देंगे खत्म!
घटना की सूचना मिलते ही बल्ह पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल अनिकेत को तुरंत नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रील बनाने के जुनून ने मंडी जिले के एक 22 वर्षीय बीटेक छात्र की ज़िंदगी छीन ली। सोशल मीडिया पर सनसनी बनने की चाहत में युवक ने अपनी जान गंवा दी pic.twitter.com/hIK6uhrqoC
— kajol chauhan (@THEKAYCEEvoice1) October 26, 2025
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार,इस दिन बदलेगा मौसम का मिजाज- जानें पूरी खबर
युवाओं में बाइक स्टंट को लेकर बढ़ती दीवानगी अब कई घरों को उजाड़ रही है। पुलिस और ट्रैफ़िक विभाग ने लोगों से अपील की है कि सड़क को स्टंट ज़ोन न बनाएं। यह कोई फ़िल्म नहीं असली ज़िंदगी में गलती का रीटेक नहीं होता।