#हादसा
December 27, 2025
हिमाचल : कुएं के पास पड़ी मिली चप्पल, अंदर बुजुर्ग को तैरता देख कांप उठा परिवार- छाया मातम
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। रोजमर्रा की तरह दिन बिताने के बाद अचानक लापता हुए बुजुर्ग का शव घर के समीप स्थित कुएं में मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे मामले में पुलिस की जांच शुरू हो चुकी है।
घटना घुमारवीं थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत औहर के गांव दड़याणा की है। परिजनों के अनुसार दोपहर का भोजन करने के बाद बुजुर्ग अपने कमरे में आराम करने चले गए थे। इसके बाद देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो गए।
यह भी पढ़ें : नहीं थमा IGMC विवाद: हड़ताल पर बैठे डॉक्टर, इलाज ठप- रूटीन ऑपरेशन भी नहीं होंगे
शाम ढलने के बाद परिवार और गांव के लोगों ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन शुरू की। इसी दौरान घर के नजदीक स्थित कुएं के पास बुजुर्ग की चप्पल दिखाई दी, जिससे अनहोनी की आशंका गहरा गई। जब कुएं में झांककर देखा गया तो भीतर शव नजर आया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नौकरी की तलाश खत्म! 10वीं पास युवाओं को भी मिलेगा मौका- होगी सीधी भर्ती, जानें
घटना की जानकारी मिलते ही घुमारवीं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई शुरू की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने नाके पर घेरे नशा तस्कर- चरस और चिट्टा बरामद, 4 युवक अरेस्ट
घटना के बाद गांव दड़याणा और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर है। परिजन गहरे सदमे में हैं और हर कोई इस दुखद हादसे से स्तब्ध है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।