#हादसा
July 1, 2025
हिमाचल : न्यू प्रेम बस के ड्राइवर की लापरवाही, गलत दिशा में घुमाई गाड़ी- ऑल्टो कार को रौंदा
अंदर सवार लोगों में मची चीख-पुकार
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में लापरवाही से वाहन चलाते दुर्घटना के समाचार अब आम सी बात होती जा रही है। ताज़ा मामला आज मंगलवार सुबह प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है, जहां पठानकोट-चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर उस समय एक हादसा हो गया, जब बनीखेत की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार और चंबा की ओर जा रही एक निजी बस की उघराल के समीप जोरदार टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद ऑल्टो कार सड़क किनारे लगे पैरापिट से जा टकराई और वहीं रुक गई। अगर यह पैरापिट न होता, तो कार सीधे गहरी खाई में गिर सकती थी, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने तेज़ी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए गलत दिशा में मोड़ लिया, जिससे सामने से आ रही कार को संभलने का मौका तक नहीं मिला और सीधी टक्कर हो गई।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर हल्का अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सड़क पर दोनों वाहनों के फंस जाने से कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जल्द ही सुचारू कर दिया गया।
हादसे के बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बातचीत चली। अंततः बस चालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कार की मरम्मत का पूरा खर्च स्वयं उठाने की बात मान ली। आपसी सहमति के आधार पर दोनों पक्षों ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई, जिससे मामला यहीं शांत हो गया।