#हादसा
June 29, 2025
हिमाचल: क्षत-विक्षत हालत में मनूणी खड्ड ने उगली एक और देह, बेटी को देख परिवार हुआ सन्न
आठवें की तलाश में जुटी है रेस्क्यू टीम
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के पास खनियारा के मनूणी खड्ड पर चल रहे हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट हादसे में एक और मजदूर का शव बरामद किया गया है। यह शव घटनास्थल से लगभग आठ किलोमीटर दूर सिद्धबाड़ी के समीप मनूणी खड्ड से शनिवार शाम को मिला। इस घटना में अब तक कुल सात शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक मजदूर अभी भी लापता है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को सुक्कड़ क्षेत्र में बरामद हुए इस शव की पहचान तत्काल नहीं हो सकी थी क्योंकि चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। इसके बाद पुलिस ने प्रोजेक्ट में लापता हुए मजदूरों के परिजनों को रविवार को धर्मशाला बुलाया, जहां मृतका के परिजनों ने उसकी पुष्टि की।
मृतका की पहचान फतेहपुर तहसील के कोना गांव की रहने वाली परमजीत पुत्री नेक राम के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि 25 जून को मूसलाधार बारिश के चलते मनूणी खड्ड में अचानक आई बाढ़ ने निर्माणाधीन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे आठ मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया था। उसी दिन दो मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए थे, जबकि अगले दो दिनों में क्रमशः तीन और एक शव मलबे से निकाले गए।
शनिवार को बचाव दल ने पूरी खड्ड में अभियान चलाकर सातवां शव खोज निकाला। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार प्रोजेक्ट स्थल से लेकर कांगड़ा तक बहने वाली मनूणी खड्ड में आठवें मजदूर की तलाश में जुटी हुई हैं।
उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, अब तक कुल सात शव मिल चुके हैं। बचाव कार्य में तेजी से प्रयास जारी हैं ताकि लापता आठवें व्यक्ति को जल्द से जल्द खोजा जा सके।