#हादसा
January 20, 2025
हिमाचल: पानी के ड्रम में डूबी 2 साल की बच्ची, काम कर रहे थे माता-पिता
भुंतर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे ड्रम में डूबी मासूम बच्ची
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। यहां स्थित भुंतर में पानी से भरे ड्रम में डूब जाने के कारण एक मासूम बच्ची की जान चली गई। बताया गया कि बच्ची खेलते-खेलते पानी से भरे हुए ड्रम के पास चली गई और उसी में डूब कर उसकी मौत हो गई।
मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जान गंवाने वाली बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। बच्ची की उम्र फिलहाल अभी 2 साल ही थी, जिसका नाम चांदनी था। जिस वक्त यह हादसा पेश आया उसे वक्त उसके माता-पिता अपना कामकाज निपटने में व्यस्त थे और उन्हें इस बात का पता तक नहीं चल पाया कि आखिरकार कब उनकी बच्ची पानी से भरे टैंक में जा गिरी और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बीजेपी को एक और झटका: एक साथ दो बड़े नेता कांग्रेस में शामिल
मृतक बच्ची का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश स्थित बदायूं जिले का रहने वाला बताया जा रहा है जो की बीते 7-8 वर्षों से कुल्लू जिले के भुंतर में रहकर मजदूरी का काम किया करते थे। बच्ची के पिता नेम राम अपनी पत्नी के साथ यहां एक स्थानीय शख्स के घर काम क्या करते थे, जिससे कि उनके घर परिवार की रोजी-रोटी चलती थी। मगर अब मासूम बच्ची की मौत होने के बाद से माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: माथा टेकने आया श्रद्धालु अचानक से गिरा और चल बसा, 52 साल थी उम्र
उधर पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को उसे सौंप दिया है। मामले की पुष्टि कल्लू के एसपी डॉ कार्तिकेयन के द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मृतक बच्ची के माता-पिता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। शुरुआती छानबीन में यह खेल खेल में हुआ हादसा सा प्रतीत होता है मगर पुलिस द्वारा सभी पहलुओं को मद्देनजर रख जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।