Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeराजनीतिहिमाचल में बीजेपी को एक और झटका: एक साथ दो बड़े नेता...

हिमाचल में बीजेपी को एक और झटका: एक साथ दो बड़े नेता कांग्रेस में शामिल

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में बीते कुछ दिनों से मानों दल-बदल का ट्रेंड सा आ गया है। तमाम दलों के नेता अपने व्यक्तिगत फायदे को देखते हुए इस चुनावी मौसम में पाला बदल रहे हैं। इसी कड़ी में सूबे के सिरमौर जिले में कांग्रेस ने भाजपा के किले में बड़ी सेंधमारी को अंजाम दे डाला है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: माथा टेकने आया श्रद्धालु अचानक से गिरा और चल बसा, 52 साल थी उम्र

जहां पूर्व विधायक रतन सिंह के पोते हरप्रीत सिंह और भाजपा को अलविदा कहकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले मनीष तोमर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बीते कल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में इन दोनों नेताओं को समर्थकों सहित पटका व फूल माला पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया गया है।

शिमला सीट पर पड़ेगा असर

गौर रहे कि लोकसभा चुनाव के पूर्व हुए इस दलबदल का असर शिमला संसदीय सीट के परिणामों में देखने को मिल सकता है। क्योंकि, इन बड़े नेताओं और उनके समर्थकों के कांग्रेसी हो जाने भाजपा को आगामी चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

क्षेत्र के प्रभावी लोग हुए कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस दल में शामिल होने वालों की सूची में परविंदर सिंह बिट्टू भी हैं, जो कि पूर्व बीडीसी एवं वर्तमान जिला परिषद सदस्य के पति हैं।

साथ ही युवा कांग्रेस पूर्व राज्य महासचिव रहे और 2015 में जिला परिषद चुनाव लड़ चुके पूर्व राज्य महासचिव इंतज़ार अली भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने बद्रीपुर जिला परिषद वार्ड में 3500 वोट प्राप्त किए थे। इनके अलावा पूर्व बीडीसी सदस्य एवं 2 बार लगातार गोरखुवाला के पंचायत प्रधान रहे रमेश कुमार ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है।

इन सबने भी थामा सुक्खू का हाथ

इन सबके अलावा, देव राज नेगी वर्तमान पंचायत प्रधान बधाना, मोहित सैनी वर्तमान पंचायत उपप्रधान नवादा, रदार जीवन सिंह वर्तमान प्रधान भगानी साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, रणदीप पुंडीर पूर्व पंचायत प्रधान नघेता, सतविंदर सिंह बिट्टू पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष व इरफान मलिक पंचायत उपप्रधान पुरीवाला आदि ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments