#हादसा
July 17, 2025
हिमाचल: घर जा रहे मां-बेटे पर पहाड़ से गिरे पत्थर, मौके पर ही थमी दोनों की सांसें
14 साल के बेटे को लेकर घर लौट रही थी मां
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए काल बनती जा रही है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं दिन.ब.दिन बढ़ती जा रही हैं। आज गुरुवार को हिमाचल के कुल्लू जिला से एक ऐसा ही दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क से गुजर रहे मां बेटा पहाड़ी से अचानक पत्थरों के गिरने से उनकी चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई।
यह हादसा कुल्लू जिला के आनी तहसील के तहत आते बखनोआ पंचायत में पुनण खड्ड के पास गुरुवार देर शाम को हुआ है। इस हादसे में मां के साथ साथ उसके 14 साल के मासूम बेटे की भी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें : HP: शहीद की पत्नी की भावुक अपील, 'फौजी मरते नहीं-अमर हो जाते हैं' विधवा शब्द वीर पत्नियों से हटाया जाए
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब 30 वर्षीय रवीना भारती और उनका 14 साल का बेटा सुजल नेगी टैक्सी से उतरकर घर की ओर पैदल जा रहे थे। जैसे ही दोनों सड़क पर पैदल चल रहे थे, अचानक ऊपर से चट्टानें गिरने लगीं। इससे पहले कि वे संभल पाते, दोनों पत्थरों की चपेट में आ गए। दोनों के सिर पर पत्थरों से गंभीर चोटें आई थी। जिसके चलते रवीना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि सुजल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि रवीना भारती का बेटा सुजल आठवी कक्षा में पढ़ता है और रवीना उसे स्कूल से वापस लेकर घर लौट रही थी।
हादसे में जान गंवाने वाली रवीना न केवल एक मां थीं, बल्कि बखनाओ पंचायत के काथला वार्ड की निर्वाचित प्रतिनिधि भी थीं। पंचायत प्रधान अमित कुमार ने बताया कि रवीना समाज में बेहद सक्रिय थीं और महिलाओं की आवाज को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रही थीं। उनके अचानक चले जाने से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों शवों को सिविल अस्पताल आनी लाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के रूप में 25-25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।