#हादसा
January 14, 2025
हिमाचल: अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबा ड्राइवर, चिल्लाता रहा पर कोई ना आया
हमीरपुर: ट्रैक्टर के नीचे दबने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत
शेयर करें:
हमीरपुर। किसी भी शख्स की मौत कब, कहां और कैसे होगी इस बात का किसी को पता नहीं होता। ताजा खबर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आई है, जहां एक ट्रैक्टर ड्राइवर की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दब जाने के कारण मौत हो गई। यह हादसा नादौन पुलिस थाने के तहत आते हमीरपुर एनएच पर भूंपल और दंगड़ी गांव के बीच सत्संग घर के करीब पेश आया।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रात के वक्त पेश आया, जब ट्रैक्टर ड्राइवर अपने वाहन को लेकर सत्संग घर के पास से गुजर रहा था। तभी एक मोड़ के पास उसके हाथ से ट्रैक्टर का नियंत्रण छूट गया और चालाक ट्रैक्टर समेत गहरी खाई में जा गिरा और ट्रैक्टर के बड़े पहिये के नीचे उसके दोनों पैर दब गए। फिर रात का वक्त होने के कारण ड्राइवर द्वारा मदद के लिए लगाई जा रही गुहार किसी को सुनाई नहीं दी। फिर सुबह के वक्त जब सड़क से गुजर रहे लोगों ने उसके कराहने की आवाज सुनी, तो उसे आनन फाना में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: कटी अंगुली लेकर घूमता रहा बुजुर्ग, पर्ची ही नहीं बनाई इलाज क्या करते
जान गंवाने वाले शख्स का नाम संदीप कुमार बताया गया है, जिसकी उम्र 37 साल थी। मृतक शख्स घरठूं गांव का रहने वाला बताया गया है। उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हादसे की पुष्टि थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने की है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नियमानुसार आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है।