#हादसा
May 17, 2025
हिमाचल: HRTC बस से टकराया 26 वर्षीय स्कूटी सवार युवक, एक घर का बुझ गया चिराग
संपर्क सड़क से आया युवक एचआरटीसी बस से टकराया
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इनमें अधिकतर हादसे वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते होते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां भी तेज रफ्तार ने एक घर का चिराग सदा के लिए बुझा दिया है। हादसे में एक 26 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन के तहत लंबलू बाजार में हुआ है। हादसे में स्कूटी पर सवार 26 साल के युवक की एक एचआरटीसी की बस से जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन वहां पर उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
युवक की मौत से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है। जैसे ही बेटे की मौत की खबर घर पहुंची, तो परिवार के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया। बेटे की देह देख कर मां तो जैसे बेसुध ही हो गई थी। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 26 वर्षीय कपिल पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव सेरी तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूटी पर चिट्टा सप्लाई करने निकले दो युवक धरे, ड्रग मनी भी की बरामद
बताया जा रहा है कि यह हादसा गुरुवार और शुक्रवार की रात को करीब 10ण्45 बजे लंबलू बाजार में हुआ था। युवक संपर्क सड़क से गुजर रहा था और वह सीधे लंबलू बाजार में हमीरपुर जाहू सड़क पर एचआरटीसी की बस से जा टकराया। हादसे के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
पुलिस को सौंपी शिकायत में एचआरटीसी चालक सुरेश कुमार निवासी वनमंगोह सरकाघाट मंडी ने बताया कि जब वह बस को लेकर लंबलू बाजार से गुजर रहा था, तभी संपर्क सड़क से युवक स्कूटी पर तेज रफ्तार में आया और सीधे बस से टकरा गया। जिससे युवक घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बीच सड़क पर पलटा 27 लोगों से भरा टेंपो, महिलाओं-बच्चों की चीखों से दहला इलाका
वहीं युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी भगत सिंह ने बताया कि लंबलू बाजार में हुई घटना में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।