#हादसा

January 12, 2025

हिमाचल: कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की गई जान-दूसरा घायल

"हमीरपुर में कार-बाइक टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल"

शेयर करें:

Himachal hamirpur car bike collision one person lost his life another injured

Road Accident हमीरपुर। हिमाचल में सड़क हादसों का दौर जारी है। हर दिन प्रदेश भर में कई सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के हमीरपुर जिला में हुआ है। यहां कार और बाइक में जोरदार टक्कर मे ंएक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

हमीरपुर में कार बाइक टक्कर में व्यक्ति की मौत

मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के मट्टन सिद्ध बाईपास रोड़ पर शनिवार रात एक कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान मुकेश कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी गांव बगारटी पीओ मसियाना हमीरपुर के रूप में हुई है। वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक युगल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बीती रात मट्टन सिद्ध के पास एक ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

ट्रक को ओवरटेक करते हुआ हादसा

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ हमीरपुर हरीश गुलेरिया ने बताया कि बीती रात मट्टन सिद्ध बाईपास पर यह हादसा हुआ है। इस हादसे में मुकेश कुमार नामक व्यक्ति की जो बाइक चला रहा था की मौत हो गई है। वहीं उसके साथ पीछे बैठा व्यक्ति घायल हुआ है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: नदी में गिरी कार, बड़े भाई के सामने छोटा भाई स्वर्ग सिधारा पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आईपीसी धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। https://www.facebook.com/news4himalayans

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख